बाजपुर। स्कूल में तिलक पर पाबंदी लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को प्रधानाचार्य पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने कोतवाल को तहरीर सौंपी।आरोप है कि 21 अगस्त को गांव बन्नाखेड़ा स्थित जीआईसी में तैनात प्रधानाचार्य लाल मोहम्मद अंसारी ने मौखिक रूप से विद्यार्थियों को तिलक और कलावा बांधकर विद्यालय नहीं आने के लिए कहा था। अभिभावकों ने बीईओ को ज्ञापन सौंपकर प्रधानाचार्य को विद्यालय से हटाने की मांग की थी। रविवार को अभिभावक कोतवाल प्रवीण कोश्यारी से मिले और प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहां पर अभिभावक संघ अध्यक्ष चंद्रपाल, सीएमसी अध्यक्ष विनोद सैनी, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संभाग अध्यक्ष भगवंत सिंह मियान, कुलदीप, छोटे लाल, सुचिता आदि थे। इधर, प्रधानाचार्य ने भी कोतवाल से मुलाकात की।