Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Sep 2021 1:41 pm IST


प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में करें शामिल


राष्ट्रीय मुक्त शिक्षण संस्थान (एनआईओएस) से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल न किए जाने पर कड़ा आक्रोश जताया है। युवाओं का कहना है कि यदि इन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। रविवार को एनआईओएस से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने बैठक आयोजित की। संगठन के अध्यक्ष अरविंद शाह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में केवल डायट से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को ही मौका दिया जा रहा है, जबकि एनआईओएस का डीएलएड भी मान्यता प्राप्त है। इन युवाओं ने कहा कि अन्य राज्यों में एनआईओएस डीएलएड को डाइट के द्विवर्षीय डीएलएड के समकक्ष माना गया है और एनआईओएस डीएलएडधारियों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है। संगठन के सचिव अजय सिंह ने कहा कि सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पूरे प्रदेश में एनआईओएस डीएलएडधारियों की संख्या 37 हजार के करीब है। बैठक में अमेंद्र सिंह, पवन, बालम सिंह, मदन असवाल, प्रियंका, देवेंद्र, मुलम, पंकज, सुरेश भट्ट, मोहन लाल, रविंद्र शाह, सुरेश कुमार, ऊषा रावत, सुंदर लाल नाथ आदि मौजूद थे।