Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 7:00 am IST


बदरीनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया


श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए कल शनिवार शाम छह बजकर 45 मिनट पर बंद हो जाएंगे। मंदिर के कपाट बंद होने के उत्सव को यादगार बनाने के लिए देवस्थानम बोर्ड तैयारियों में जुटा है। 20 क्विंटल रंग विरंगे फूलों से मंदिर को सजाया गया है। कपाट बंद होने के बाद उद्धव जी, कुबेर जी व शंकराचार्य जी की गद्दी डोली बदरीनाथ में ही रात्रि प्रवास कर 21 नवंबर को पांडुकेश्वर के लिए रवाना होगी। शुक्रवार को 2768 तीर्थ यात्रियों ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किए है। आज तक श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन को 1,91,106 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। कपाट बंद होने के अवसर पर दिनभर मंदिर में यात्री दर्शन कर सकेंगें। मंदिर को बंद करने के उत्सव को यादगार बनाने के लिए बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश ने श्री बदरीनाथ मंदिर को 20 क्विंटल गेंदा गुलाब, कमल आदि फूलों और पत्तियों से सजाया है। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड ने बताया कि इस बार चारधामों में पांच लाख रिकार्ड श्रद्धालु पहुंचे हैं। जिनमें से बदरीनाथ धाम में 1,91,106, केदारनाथ धाम में 2,42,712, गंगोत्री में 33,166 और यमुनोत्री 33306 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। चार धाम पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या अब तक 5,00,290 है।