Read in App


• Fri, 26 Jul 2024 4:46 pm IST


कारगिल विजय दिवस: रुद्रपुर पुलिस लाइन में शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि


ऊधम सिंह नगर : रुद्रपुर में 25वां कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप मे पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल में मनाया गया। डीएम उदयराज सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी पुन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व भूतपूर्व सैनिकों ने कारगिल शहीद हवलदार पदम राम व राइफलमैन अमित नेगी के चित्रों पर पुष्पचक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।डीएम ने कारगिल दिवस के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा सर्वोपरि है। जिन जवानों, सैनिकों ने देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान किया है, हमें उन पर गर्व करना चाहिए। जिन वीर सैनिकों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए, उन्हें याद करने के साथ उनकी कुर्बानी को भी याद रखना चाहिये। युवा पीढ़ी को इससे सीख लेनी चाहिए। शहीदों व सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जाएगा।