Read in App


• Mon, 21 Jun 2021 6:51 pm IST


दस जुलाई को उठाएं लोक अदालत का लाभ


चंपावत-चम्पावत जिला जज व विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष की अध्यक्षता व सिविल जज सीडि प्राधिकरण सचिव के दिशा निर्देश पर 10 जुलाई को सुबह दस बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत चम्पावत जिला न्यायालय और बाह्य न्यायालय टनकपुर में लगेगी। इसमें लंबित लघु आपराधिक मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, भरण पोषण वाद, बैंक वसूली, हिंदू विवाह अधिनियम वाद, एमएसीटी वाद, डीवी एक्ट, विद्युत वाद, पानी बिल व 138 एआई एक्ट के वादों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जाएगा। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने लोगों से राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की है।