Read in App


• Fri, 16 Apr 2021 6:32 pm IST


धधकते अंगारों पर नाच उठे 'देवता'


रुद्रप्रयाग-उत्तराखंड में केदारघाटी के देवशाल गांव के जाखधार मंदिर में जाख देवता ने पश्वा पर अवतरित होकर धधकते अंगारों पर नृत्य किया। इस मौके पर पूरी केदारघाटी आराध्य के जयकारों से गूंज उठी। जाख देवता का अंगारों पर नृत्य करना 1100 साल पुरानी अद्भुत और अनोखी परंपरा है। इस अद्भुत दृश्य के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु यज्ञकुंड की राख को भक्त प्रसाद रूप में घरों को ले गए। शाम को जाख देवता की मूर्ति के विंध्यासनी मंदिर में विराजमान होने के साथ ही दो दिवसीय प्राचीन जाख देवता मेला विधि-विधान के साथ संपन्न हो गया। वहीं, देवता का अशीर्वाद लेने पहुंचे श्रद्धालुओं में कोरोना का भय नहीं दिखा। आशीर्वाद लेने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।