Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Apr 2022 5:22 pm IST


रक्तदान करने के लिए आगे आए पुलिस उपाधीक्षक कंडारी


बागेश्वर: जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की भारी कमी है। यहां रोजाना तीन से चार यूनिट खून की जरूरत लोगों को रहती है। गनीमत है कि लोग रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे हैं, इसलिए अधिकतर लोगों की जान बच रही है। शुक्रवार को अस्पताल के कुछ मरीजों को एक बार फिर खून की जरूरत पड़ने लगी। ब्लड बैंक प्रभारी ने एनयूजेआई से रक्तदान कराने की अपील की। पत्रकार संगठन एनयूजेआई ने सभी लोगों को सोशल मीडिया पर रक्तदान करने की अपील की। अपील पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी, संगठन के संरक्षक महेश जोशी, योगेश नगरकोटी, मनोज कुमार सहित अन्य सदस्यों ने रक्तदान किया। सीओ कंडारी ने लोगों से रक्तदान के लिए आने आने की अपील भी की। नौ यूनिट ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सावित्री को सौंपा। इस रक्त से लोगों की जान बचाई गई।