Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Jul 2022 12:30 pm IST


उत्तरकाशी : स्कूलों की हालत देख दंग रह गए शिक्षाधिकारी , शिक्षकों को दी चेतावनी


उत्तरकाशी : नव नियुक्त खंड शिक्षाधिकारी अजीत भंडारी ने बृहस्पतिवार को ब्लाक के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कंडियाल गांव में निर्माणाधीन छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिलीं। यहां छात्रावास भवन की टाइल्स उखड़ रही हैं और रेलिंग भी झूल रही है। इधर, प्राथमिक विद्यालय सुनाली में तैनात एक शिक्षक के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं प्राथमिक विद्यालय पोरा में मिड-डे मील की गुणवत्ता सही नहीं मिलने पर प्रधानाध्यापक को चेतावनी नोटिस जारी किया है।बृहस्पतिवार को नवनियुक्त बीईओ अजीत भंडारी ने श्रीकोट, सुनाली, घुंडाड़ा, धेवरा, कंडियाल गांव, बसंत नगर, पोरा, कस्तूबा गांधी आवासीय विद्यालय कंडियाल गांव आदि 24 से अधिक प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों को विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय सुनाली में तैनात एक शिक्षक के अनुपस्थित रहने पर नोटिस दिया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय खुलने का पहला दिन होने के कारण कई शिक्षकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है।