Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Feb 2022 3:24 pm IST

नेशनल

महज 4 मिनट में मिलेगी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट


कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए, आरटी-पीसीआर टेस्ट (RTPCR) पर ही सबसे ज्यादा भरोसा किया जाता है. लेकिन टेस्ट की रिपोर्ट आने में काफी समय लगता है. चीन ने इस समस्या का हल निकालते हुए Covid-19 को टेस्ट करने के लिए अनोखा टेस्टिंग सिस्टम डेवलप किया है.इस टेस्टिंग सिस्टम की खास बात यह है कि इसमें टेस्ट के नतीजे महज 4 मिनट में ही सामने आ जाते हैं. दावा किया जा रहा है कि इस टेस्ट के जरिए आने वाले नतीजे RTPCR टेस्ट की तरह ही सटीक होते हैं. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, नेचर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग जर्नल में सोमवार को प्रकाशित हुए एक पीयर-रिव्यू आर्टिकल में, शोधकर्ताओं की टीम का कहना है कि स्वैब से जेनेटिक मटेरियल का विश्लेषण करने के लिए माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स का इस्तेमाल करने वाला उनका सेंसर, कोविड लैब में किए जाने वाले पीसीआर टेस्ट में लगने वाले समय को कम कर सकता है.