Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Jun 2022 12:30 pm IST


रेलवे स्टेशन के पास पुराने शौचालय को जेसीबी से किया धवस्त


भारी जद्दोजहद के बाद रेलवे स्टेशन के सामने बने पुराने शौचालय को प्रशासन ने जेसीबी से ढहा दिया। शौचालय में रहने वाले परिवार ने एसडीएम की चेतावनी के बाद अपना घरेलू सामान निकाल कर शौचालय खाली कर दिया।

शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची तहसीलदार शुभांगिनी ने शौचालय ध्वस्त करवा दिया। पुलिस, राजस्व विभाग एवं नगर पालिका की टीम ने पूर्व सूचना के अनुसार अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की। मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक दीपेश कुमार, दीपक शुक्ला, सफाई निरीक्षक विजय कुमार आदि मौजूद थे। एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि वार्ड के अन्य अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जाएगा।

-
प्रशासन गरीब को उजाड़ने के अपने मिशन पर सफल हुआ है। इस स्थान के अलावा नगर के विभिन्न स्थानों के अतिक्रमण को प्रशासन अनदेखा कर रहा है। खटीमा फाइबर्स, पॉलीप्लेक्स व ईस्टर फैक्टरी के साइकिल स्टैंड, पार्किंग स्थल सड़क पर बने हैं। प्रशासन को गरीबों एवं अमीरों के अतिक्रमण पर समानता से कार्रवाई करनी चाहिए।