भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में है। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है। स्टार खिलाड़ियों के अनुपस्थिति में भारत अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश हालातों के साथ सामंजस्य बैठाने की होगी। भारत यह मैच जीतने पर वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।अबतक के मैच की बात करें तो दो विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और वॉर्नर के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 107/2 है