Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Apr 2023 4:05 pm IST


सफेद हाथी बनी श्रीनगर की मॉडर्न आंचल डेयरी, आधा अधूरा निर्माण छोड़कर भागा ठेकेदार!


 पिछले एक साल से आधा अधूरा बना मॉडर्न आंचल डेयरी का टिन शेड लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है. इस टिन शेड को बनाने में दुग्ध विकास निगम ने 9 लाख रुपये की धनराशि खर्च कर दी, लेकिन आज एक साल बाद भी इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. वहीं, इसका निर्माण करने वाला ठेकेदार आधा अधूरा काम करके हाथ पीछे खींच कर चला गया.अब ये टिन शेड सफेद हाथी बनकर आंचल डेयरी के समुख खड़ा है, इस मॉडर्न डेयरी के जरिए 50 गायों का पालन पोषण, दूध निकालने की प्रकिया और उससे खाद्य पदार्थों का निर्माण किया जाना था. गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत जब दुग्ध विकास मंत्री थे. तब उन्होंने श्रीनगर स्थित आंचल डेयरी को मॉडर्न डेयरी बनाने की योजना तैयार की थी. जिसके तहत आंचल डेयरी को एनसीटीसी योजना (राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना) के तहत 99 लाख रुपये की वित्तिय सहायता दी जानी थी.