Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Jan 2023 7:18 pm IST


जोशीमठ में भू धंसाव पर CM धामी की हाई लेवल मीटिंग, बड़ा अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाने के निर्देश


देहरादूनः जोशीमठ में भूं धसाव के मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग चल रही है. बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संबंधित अधिकारियों से जोशीमठ की स्थितियों की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं. मुख्य रूप से सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त गढवाल मंडल और जिलाधिकारी से सीएम ने जोशीमठ की जानकारी ली.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तत्काल प्रभाव से सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा अस्थाई पुनर्वास केंद्र बनाया जाए. ताकि जोशीमठ शहर के लोगों को वहां पर शिफ्ट कराया जा सके. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ में सेक्टर और जोनल वार योजना बनाई जाए. इसके अलावा तत्काल डेंजर जोन को खाली करवाया जाए, ताकि कोई अनहोनी घटना न हो सके.वहीं, सीएम धामी ने जोशीमठ में अविलंब आपदा कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में मुख्य सचिव, सचिव आपदा प्रबंधन, सचिव सिंचाई, पुलिस महानिदेशक, आयुक्त गढ़वाल मंडल, पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ, जिलाधिकारी चमोली सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं. इसके अलावा एनडीआरएफ की एक टीम भी वहां भेजी गई है.