हरिद्वार-हरिद्वार में कोविड कर्फ्यू के बीच बुधवार को हरकी पैड़ी पर अस्थि प्रवाह, कर्मकांड और गंगा स्नान के लिए काफी संख्या में यात्री पहुंचे। हरकी पैड़ी समेत मालवीय घाट, नाई सोता और अस्थि प्रवाह घाट पर दिनभर कर्मकांड का दौर चलता रहा। लोगों ने कर्मकांड और अस्थि प्रवाह के बाद गंगा में स्नान भी किया।