Read in App


• Thu, 25 Feb 2021 5:48 pm IST


काम की खबरः अब आप सात तरीकों से कर सकते हैं गैस की बुकिंग


देहरादून। गैस की बुकिंग कराने के लिए अब आपको गैस एजेंसी जाने की आवश्यकता नहीं है। तेल कंपनियों ने गैस उपभोक्ताओं को तमाम सुविधाएं प्रदान की है। ताकि गैस उपभोक्ताओं को गैस बुकिंग कराने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। गैस उपभोक्ता संबंधित गैस एजेंसी के वाट्सअप नंबर, क्यूआर  कोड, एसएमएस, वेबसाइट, मोबाइल एप्प, गैस बुक, क्यूक बुक एंड पे तथा गैस एजेंसी पर जाकर इसकी बुकिंग की जा सकती है।