Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 May 2022 7:55 am IST


पिथौरागढ़ में कुकिग गैस सिलिंडर पर 27 रुपये अतिरिक्त चुका रहे हैं उपभोक्ता


पिथौरागढ़ : सीमांत जिले पिथौरागढ़ में गैस की होम डिलीवरी नहीं होने से उपभोक्ताओं पर दोहरा आर्थिक भार पड़ रहा है। उपभोक्ताओं को सिलिंडर पर लेबर चार्ज के रूप में 27 रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं। सिलिंडर लेने के लिए उपभोक्ताओं को खुद वितरण केंद्रों तक पहुंचना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में 18 हजार से अधिक गैस उपभोक्ता हैं। अधिकांश उपभोक्ताओं को गैस वितरण केंद्रों में पहुंचकर गैस लेनी पड़ रही है। गैस एजेंसी कुमाऊं मंडल विकास निगम सड़क से लगे घरों तक ही होम डिलीवरी की सुविधा दे रही है। गैस घर पर पहुंचे या वितरण केंद्र से ली जाए उपभोक्ता को निर्धारित मूल्य से 27 रुपये अधिक चुकाने पड़ रहे हैं। गैस सिलिंडर की कीमत 993 रुपये निधारित है, लेकिन सिलिंडर पहुंचाने वाले मजदूरों को न्यूनतम 1020 रुपये देने पड़ रहे हैं, जबकि 993 रुपये होम डिलीवरी का खर्च भी शामिल है। जिले के उपभोक्ता लंबे समय से यह दोहरी मार झेल रहे हैं। सड़कों से दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित घरों में रहने वाले लोगों को इससे कुछ अधिक रकम चुकानी पड़ रही है। उपभोक्ताओं को इस दोहरी मार से बचाने के लिए कोई पहल नहीं हो रही है। ======== गैस की होम डिलीवरी नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि उपभोक्ताओं से सिलिंडर की कीमत के साथ होम डिलीवरी का चार्ज भी लिया जा रहा है। उपभोक्ताओं को दोहरी आर्थिक मार पड़ रही है। नगर में अविलंब होम डिलीवरी शुरू कराई जाए।