Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 2 Oct 2022 8:00 pm IST


कॉर्बेट पार्क में वन्यजीव सप्ताह का आयोजन, दूसरे दिन चलाया गया सफाई अभियान


रामनगर: कॉर्बेट प्रशासन वन्यजीव सप्ताह के तहत 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार 1 अक्टूबर को वन्यजीव संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने अपनी आर्ट गैलरी में अपने साथियों के साथ वन्यजीव सप्ताह मनाया. वहीं, आज वन्यजीव सप्ताह के दूसरे दिन विभिन्न संगठनों और स्कूली बच्चों के माध्यम से सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही वन और वन्यजीवों को बचाने का संदेश दिया गया.बता दें कि हर साल विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 1 से 7 अक्टूबर तक धूमधाम के साथ वन्यजीव सप्ताह मनाता है. जिसमें 7 दिनों तक अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रमों का कॉर्बेट प्रशासन द्वारा आयोजन किया जाता है. उसी कड़ी में आज वन्यजीव सप्ताह के दूसरे दिन पार्क प्रशासन द्वारा वेस्ट वारियर्स और अन्य विभिन्न संघटनों के साथ ही स्कूली बच्चों के साथ सफाई अभियान चलाया गया.कॉर्बेट पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन में विभिन्न संगठनों के साथ ही स्कूली बच्चों के साथ सफाई अभियान शुरू किया गया. जिसमें बिजरानी गेट से धनगढ़ी म्यूजियम तक सफाई अभियान चलाया गया. पार्क प्रशासन ने स्कूली बच्चों के माध्यम से वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण का संदेश दिया. बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में 1 से 7 तक लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है.