Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Jul 2021 2:00 pm IST


मोबाइल टावर के लिए की गई खोदाई से टूटी पेयजल लाइन


मोबाइल टावर लगाने के लिए की जा रही खोदाई के कारण नगर के लिए सप्लाई हो रही पेयजल लाइन भिकोना गांव के समीप क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे नगर में पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है। पोखरी से तीन किमी दूर भिकोना गांव के समीप प्राइवेट कंपनी का मोबाइल टावर स्थापित किया जा रहा है। यहां मजदूर खोदाई कर रहे हैं, जिससे पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में पोखरी बाजार के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में पानी की आपूर्ति बंद हो गई है। महिधर पंत, गिरीश किमोठी, हर्षवर्द्धन चौहान, पंकज नेगी, राजेंद्र त्रिपाठी, महावीर सिंह और विजयपाल सिंह का कहना है कि नगर में पानी की सप्लाई ठप पड़ गई है। ऐसे में प्राकृतिक स्रोतों से पानी भरना पड़ रहा है। इधर, जल संस्थान के सहायक अभियंता जगदीश पंवार का कहना है कि पेयजल लाइन के पाइपों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है, जल्द ही पेयजल सप्लाई सुचारु कर दी जाएगी।