Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 Aug 2022 3:04 pm IST


सरकारी विद्यालयों में लगाकर गिर रही छात्र संख्या को लेकर चिंता


प्रारंभिक शिक्षा निदेशक वंदना गर्ब्याल ने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया। वह दानवीरा जसुली शौक्याणी दताल जीजीआईसी की पूर्व छात्रा रही हैं। निदेशक ने इस विद्यालय के निरीक्षण को अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने आदर्श विद्यालय कुटी का भी निरीक्षण कर छात्रों और शिक्षकों के साथ संवाद किया। उन्होेंने विद्यालयों में लगातार गिर रही छात्र संख्या पर चिंता जताई। नई नियुक्तियों में मुनस्यारी और धारचूला क्षेत्र को प्राथमिकता देने का आश्वासन भी दिया।

मंगलवार को निरीक्षण के दौरान शिक्षा निदेशक ने छात्रों को शिक्षा के प्रति गंभीर रहते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहने को कहा। बीआरसी समन्वयक शंकर भट्ट ने सभी विद्यालयों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। निरीक्षण के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने जीजीआईसी सभागार में सभी राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों, समन्वयकों और अध्यापकों के साथ बैठक की। जीजीआईसी की छात्राओं ने उनका वंदना, स्वागत गीत के साथ बैज लगाकर स्वागत किया।