काशीपुर तहसील दिवस कार्यक्रम में पहुंचे फरियादियों ने अपनी समस्याओं की सुनवाई न होने पर हंगामा किया। आधे से ज्यादा विभागों के अधिकारियों पर फरियादी आक्रोशित हो गए। सूचना मिलने पर ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप भी वहां पहुंचे। उन्होंने कहा बताया कि 10 से ज्यादा फरियादी दो सालों से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। वहां पहुंचे तकरीबन 50 फरियादी आक्रोशित हो गए। जब संबंधित विभाग का अधिकारी ही नहीं होगा तो उनकी समस्याएं कैसे निस्तारित होंगी।'