भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में है। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत यह मैच जीतने पर वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।अगर मैच के माहौल की बात की जाए तो इस समय पांच विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है। मार्कस स्टोइनिस और कैमरन ग्रीन क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर 200 के पार ले जा चुके हैं। अब इन दोनों की कोशिश अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाने की होगी। 43 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 214 रन है।