Read in App


• Mon, 12 Feb 2024 6:00 pm IST


हल्द्वानी हिंसा को लेकर डीएम वंदना सिंह की बड़ी कार्यवाही, 127 शस्त्र लाइसेंस रद्द


नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बीती आठ फरवरी गुरुवार को हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के 127 शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. जिला प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता और हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया है.पुलिस-प्रशासन का कहना है कि अभी और भी शस्त्र लाइसेंस की जांच की जा रही है. जांच के बाद उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले में पुलिस लाइसेंसी हथियारों को जब्त कर जांच करने के लिए कार्रवाई करेगी. बता दें कि हल्द्वानी हिंसा में पथराव और फायरिंग के कारण पांच लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ ही हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है