Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Aug 2021 6:30 am IST


 भू-माफिया के लिए उत्तराखंड के दरवाजे बंद करेगी कांग्रेस


उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा शासनकाल में उत्तराखंड में जमीनों के गैर कृषि उपयोग को बढ़ावा मिला है। भाजपा ने भू कानून को समाप्त कर सभी के लिए जमीन खरीदने की अवसर खोल दिए हैं। कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो भू माफिया के लिए उत्तराखंड के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे।
ऋषिकेश में कांग्रेस के विचार मंथन शिविर के समापन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में नया भू कानून लाएगी, जो जमीन,जंगल और उत्तराखंड वासियों के हितों की रक्षा करने वाला होगा। भू माफिया उत्तराखंड में जमीन नहीं खरीद पाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने देवस्थानम बोर्ड का गठन कर हमारी परंपराओं पर हमला ही नहीं किया बल्कि जगतगुरु शंकराचार्य का भी भाजपा ने अपमान किया है। कांग्रेस इस तरह के बोर्ड को स्वीकार नहीं करती है। उन्होंने कहा विचार मंथन शिविर में कांग्रेस ने यह तय किया है कि उत्तराखंड में रोजगार सृजन नौकरी और स्वरोजगार सभी को बढ़ावा दिया जाएगा। कांग्रेस भविष्य में जो भी नीति बनाएगी उसे परखने के लिए एक अलग बाडी का गठन किया जाएगा। जो इन नीतियों की रेटिग करने का काम करेगी। कांग्रेस सत्ता में आई तो छोटे उद्योगों का विस्तार और सिडकुल में अनिवार्य रूप से 70 प्रतिशत स्थानीय नागरिकों के आरक्षण लागू करने के लिए हम कानून बनाएंगे।