Read in App


• Wed, 12 May 2021 8:44 am IST


CSIR की ताजा रिसर्च के अनुसार, O Blood ग्रूप वालों पर कोरोना का असर न के बराबर


कोविड-19 वायरस को लेकर आए दिन नई-नई रिसर्च सामने आ रही है। इस कड़ी में काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने भी एक सर्वे किया, जिसके नतीजे बताते हैं कि आपका ब्लड ग्रूप भी कोरोना के खिलाफ आपको सुरक्षा कवच प्रदान कर सकता है।

इस सर्वे के अनुसार, एबी और बी ब्लड ग्रूप वालों को अन्य ब्लड ग्रूप की तुलना में संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। वहीं, ओ ब्लड ग्रूप वालों में संक्रमण का खतरा सबसे कम। देशभर में 10 हजार से ज्यादा लोगों के नमूनों की जांच 140 डॉक्टरों के एक ग्रूप ने की।


ओ ब्लड ग्रूप में मिले एसिम्प्टोमैटिक

रिसर्च स्टडी में यह बात सामने आई कि ओ ब्लड ग्रूप वाले जितने लोग थे वो कोरोना से सबसे कम प्रभावित था। वहीं, ओ ब्लड ग्रूप वाले नमूने जिनमें कोरोना का संक्रमण था, उनमें ज्यादातर हल्के लक्षण ही दिखे या फिर वे नमूने एसिम्प्टोमैटिक (बिना लक्षण वाले) थे। सर्वे में यह भी पाया गया कि जिन लोगों के नमूनों की जांच की गई, उनमें कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रमित नमूने एबी ब्लड ग्रूप के लोगों और उसके बाद बी ब्लड ग्रूप के लोगों के निकले, जबकि ओ ग्रूप के नमूनों में सबसे कम संक्रमण दिखा।