Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 8 Aug 2021 7:17 am IST


ज्वालापुर में दुकान से लाखों की चोरी


हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में सेंध लगाकर दुकान में घुसे चोर लाखों का माल व नकदी चोरी कर फरार हो गए। शातिर चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के उपकरण भी साथ ले गए। दुकान स्वामी द्वारा जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटायी। ट्रक यूनियन रोड़ पर इलेक्ट्रिक उपकरणों व हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले दीपक चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सवेरे में जब दुकान खोलने आए तो सामान बिखरा देखकर चोरी का पता चला। दुकान के पिछले रास्ते से आए चोर शटर के ऊपर से दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले में रखी करीब 40 हजार की नकदी व हार्डवेयर का कीमती सामान चोरी कर ले गए। दुकान में ही गोदाम भी है। इसलिए स्टाॅक को देखकर ही चोरी गए सामान का सही आंकलन हो सकेगा। दीपक चैहान ने बताया कि पुलिस को भी दुकान में हुई चोरी की वारदात की सूचना दी गयी है। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी ली। दुकान में हुई चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों मे रोष है। दुकान स्वामी से भेंटवार्ता करने पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरूण बालियान, पार्षद अनुज सिंह, अंकित चैहान, शाहनवाज कुरैशी व अज्जू खान ने कहा कि दुकान रेल पुलिस चैकी से करीब सौ मीटर की दूरी पर है। उन्होंने मांग की कि पुलिस को रात्रि गश्त तेज करनी चाहिए। साथ ही रात्रि में ट्रक यूनियन रोड़ के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। व्यापारी पहले से ही मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में दुकान में चोरी की घटना आर्थिक व मानिसक रूप से परेशानी का कारण बन जाता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं सीओ से चोरी की घटना के खुलासे की मांग की।