Read in App


• Thu, 21 Sep 2023 5:10 pm IST


पंतनगर स्थित उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद पहुंचे कृषि मंत्री गणेश जोशी।


 प्रदेश के कृषि मंत्री एवं जैव प्रौद्योगिकी परिषद के अध्यक्ष गणेश जोशी ने आज उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद हल्दी पंतनगर के कार्यालय पहुंचे। जहां अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड जैविक प्रौद्योगिकी परिषद के डायरेक्टर ने परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी मंत्री गणेश जोशी को दी गई। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। मंत्री गणेश जोशी ने परिषद के अधिकारियों को  हल्द्वानी में अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले श्री अन्न महोत्सव के उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा स्टॉल लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया।