रुद्रपुर: गदरपुर में सड़क निर्माण के दौरान कुछ युवकों द्वारा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पर हमला करने का आरोप है. मारपीट में भाजपा नेता को गंभीर चोटें आई हैं. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में धरना दिया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. सूचना पाकर गदरपुर विधायक, रुद्रपुर विधायक सहित पुलिस कप्तान मौके पर पहुंचे. एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आश्वासन पर कार्यकर्ता धरने से उठे. हालांकि पुलिस टीम ने हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर में भाजपा नेता राजेश गुंबर के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट के बाद बवाल हो गया. घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने थाने में धरना दिया. सूचना पर रुद्रपुर विधायक और गदरपुर विधायक और रुद्रपुर मेयर मौके पर पहुंचे.इस दौरान व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया. बढ़ते घटनाक्रम को देखते हुए एसएसपी भी मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं और व्यापारियों से वार्ता की गई. मारपीट करने वाले युवकों पर सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद भाजपा नेताओं और व्यापारियों ने धरना समाप्त किया.