रुद्रपुर। काशीपुर हाईवे में मैजिक वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इससे एक युवक उछलकर डिवाइडर पार गिरा और डंपर की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उनका इलाज चल रहा है। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगने के बाद मृतक उछलकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।