ऑनलाइन क्लास, प्री बोर्ड और छमाही परीक्षा में शामिल न होने वाले छात्रों को फेल किया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड ने इसकी तैयारी कर ली है। सीबीएसई की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक ऑनलाइन क्लासए प्रीबोर्ड और छमाही परीक्षाओं से गायब रहे छात्रों को प्रमोट न करने का फैसला लिया गया है। ऐसे छात्रों को परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा या नहीं इसका फैसला बोर्ड करेगा। सीबीएसई में सर्कुलर में कहा स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अनुपस्थित के रूप में चिन्हित किए गए छात्रों के नतीजे जारी न किए जाएं। ऐसे छात्रों को शून्य अंक देकर उनका डेटा जमा नहीं किया जा सकता। सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं बोर्ड के परिणाम 31 जुलाई 2021 तक और 10वीं के नतीजे 15 जुलाई तक आ सकते हैं।