Read in App


• Sat, 17 Feb 2024 11:25 am IST


डीएम ने कुमाऊंनी में किया मतदाताओं को जागरुक, जमकर हो रही तारीफ


पिथौरागढ: आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने शत प्रतिशत मतदान के लिए सभी विभागों को अपने-अपने स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. ताकि मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जा सके. साथ ही जिलाधिकारी ने एक वीडियो साझा कर कुमाऊंनी भाषा में लोगों से मतदान करने की अपील भी की है.

जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद के समस्त मतदाताओं को कुमाऊंनी भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों को मेरा प्रणाम, मैं सबसे अपील करती हूं कि जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गयी है और जिनका नाम मतदाता सूची दर्ज नहीं है, वह मतदाता सूची अपना नाम दर्ज करा लें. साथ ही ट्रोल फ्री नंबर 1950 और वेबसाइट www.voters.eci.gov.in में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बिना डरे हुए किसी लोभ, लालच में मतदान करने अवश्य जाए. वहीं अपने परिवार आस पड़ोस के मतदाताओं को मतदान करने के जरूर साथ में लाए और मतदान जैसा कुछ नहीं है. रीना जोशी की कुमाऊंनी भाषा में मतदान अपील की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.