Read in App


• Thu, 4 Feb 2021 4:46 pm IST


डीएम विनीत कुमार ने बागेश्वर तहसील और जिला पूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया


बिते बुधवार को जिला बागेश्वर में डीएम विनीत कुमार ने बागेश्वर तहसील और जिला पूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पटल सहायकों को जनसमस्याओं का समय पर निदान करने के निर्देश दिए और लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही। डीएम ने तहसील में बने जनाधर केंद्र और रिकॉर्ड रूम का जायजा लिया। उन्होंने आपदा से संबंधित उपकरण टेलीफोन, फैक्स, रिकॉर्ड रूम, प्रमाण पत्र सहित सभी पटलों का निरीक्षण किया। पटल सहायकों को पंजीकाओं का रख रखाव बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी को नियमित रूप से कोर्ट लगाने और लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने के लिए कहा। अधिकारियों से लोगों को तहसील से बनने वाले प्रमाण पत्र समय पर देने और शत प्रतिशत वसूली करने के भी निर्देश दिए। पूर्ति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संशोधित और नए राशन कार्ड समय पर उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान एसडीएम योगेंद्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, तहसीलदार नवाजिश खलीक, नायब तहसीलदार दीपिका आर्या आदि भी मौजूद थें।