Read in App


• Tue, 13 Feb 2024 3:00 pm IST


पांच विषयों की पढ़ाई संविदा शिक्षकों के भरोसे


कांडा (बागेश्वर)। राजकीय महाविद्यालय कांडा में 23 के स्थान पर 18 प्राध्यापक तैनात हैं। महाविद्यालय में 18 स्थायी प्राध्यापक और पांच संविदा प्राध्यापक तैनात है। विज्ञान संकाय में स्वीकृत पदों के अनुसार छह प्राध्यापकों की तैनाती है। कला संकाय में 10 स्थायी और पांच संविदा प्राध्यापक तैनात हैं। वाणिज्य विषय में स्वीकृति के अनुसार दो प्राध्यापक तैनात हैं। कॉलेज को एनसीसी यूनिट की दरकार है। महाविद्यालय में 217 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। 

प्राध्यापकों की तैनाती की स्थिति-

विषय- स्वीकृत पद - तैनात - संविदा में तैनात
हिंदी - 02 - 01 - 01
समाजशास्त्र - 02 - 01 - 01
मानवविज्ञान - 01 - 0 - 01
अर्थशास्त्र - 01 - 0 - 01
भूगोल - 01 - 0 - 01