Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 3:40 pm IST


अब घर बैठे होगा ई-चालान का भुगतान


उत्तराखंड में ई-चालान का भुगतान करने के लिए अब आपको ट्रैफिक पुलिस कार्यालय और कोर्ट-कचहरी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. आप घर बैठे ही ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. उत्तराखंड में जल्द ही ये सर्विस शुरू होने वाली है. इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के साथ  साइन किया है.अभीतक ई-चालान के भुगतान के लिए आम आदमी को ट्रैफिक पुलिस कार्यालय जाना पड़ता है. कुछ मामलों में कई बार कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी काटने पड़ जाते हैं. इससे न सिर्फ आम आदमी की पैसा बर्बाद होता है, बल्कि समय खराब होने की वजह से उसे कई अन्य परेशानी भी उठानी पड़ती है. खासकर बाहरी राज्यों और शहरों से आने वाले लोगों को ज्यादा दिक्कतें झेलनी पड़ती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि आप घर बैठे आसानी से ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.