मार्ग बंद होने से जाम में फंसे रहे राहगीरमार्ग बंद होने से जाम में फंसे रहे राहगीर उत्तरकाशी,संवाददाता। जिले में बुधवार देर रात को हुई भारी बारिश...
जिले में बुधवार देर रात को हुई भारी बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे विशनपुर के पास सात घंटे बाधित रहा। मार्ग बंद होने के कारण सड़कों के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया। जिससे गंगोत्री धाम को जाने वाले आने वाले कांवड़ियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
जिले में गत एक सप्ताह से निरंतर हो रही भारी बारिश से लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। यहां बुधवार रात को हुई गंगोत्री क्षेत्र में भारी भारी बारिश हुई। इससे विशनपुर के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया और मलबा व पत्थर सड़क पर आ गए। जिससे गंगोत्री हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन करने वाले सभी वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया। वहीं गुरुवार सुबह बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग यातयात के लिए सुचारु किया। जिसके बाद स्थानीय राहगिरों ने राहत की सांस ली। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि विशनपुर के पास गंगोत्री हाईवे देर रात को बाधित हो गया था। जिसे गुरुवार दोपहर 12 बजे सुचारु कर दिया है।