पिथौरागढ़-जिला मुख्यालय में अब ऑक्सीजन के लिए स्वास्थ्य विभाग को हल्द्वानी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अब स्वास्थ्य विभाग पिथौरागढ़ में ऑक्सीजन जनरेट करेगा। जल्द ही विभाग को ऑक्सीजन जनरेशन मशीन मिलने की उम्मीद है। ऑक्सीजन जनरेशन मशीन मिलने के बाद चंपावत, बागेश्वर जिले के साथ ही पिथौरागढ़ जिले की पांच लाख की आबादी को लाभ मिलेगा।