Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Nov 2022 2:00 pm IST


उत्तरकाशी में कल से मंगसीर बग्वाल का आगाज, सांस्कृतिक यात्रा रहेगी आकर्षण का केंद्र


उत्तरकाशी : नगर पालिका बाड़ाहाट में लोक पर्व मंगसीर बग्वाल का आगाज बुधवार कल से होगा। तीन दिन तक चलने वाले लोक पर्व में गढ़ फैशन शो, गढ़ भोज के साथ ही सांस्कृतिक यात्रा आकर्षण का केंद्र रहेगी।पिछले 15 वर्षों से अनघा माउंटेन एसोसिएशन मंगसीर बग्वाल का आयोजन कर रहा है। एसोसिएशन के संयोजक अजय पुरी ने बताया कि रामलीला मैदान में होने वाली मंगसीर बग्वाल में भैलू के साथ सामूहिक रांसो, तांदी नृत्य के साथ बग्वाल मनाई जाती है। बताया कि दीपावली के ठीक एक माह बाद मंगसीर बग्वाल मनाई जाती है। मान्यता है कि गढ़वाल नरेश महिपत शाह के शासनकाल में तिब्बती लुटेरे गढ़वाल की सीमाओं में घुस आए थे। तब राजा ने माधो सिंह भंडारी व लोदी रिखोला के नेतृत्व में सेना भेजी थी। कार्तिक मास की बग्वाल के लिए माधो सिंह नहीं पहुंच पाए जो एक माह जीतकर लौटे। तब ही से इस दिन को मंगसीर बग्वाल मनाई जाती है।