Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Aug 2021 8:22 am IST

ब्रेकिंग

ITC फर्जीवाड़े में काशीपुर की फर्म पर GST का छापा


देहरादून। सेंट्रल और स्टेट जीएसटी के निरंतर प्रयास के बाद भी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का फर्जी ढंग से लाभ लेने के मामले थम नहीं रहे। ऐसे ही एक प्रकरण में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर स्थित गलवालिया इस्पात उद्योग पर छापा मारा। इस दौरान कंपनी के निदेशक योगेश कुमार जिंदल व अक्षय जिंदल के कार्यालय व आवास पर भी छापेमारी की गई। सेंट्रल जीएसटी के आयुक्त दीपांकर एरोन के निर्देश पर छापेमारी उपायुक्त श्रिया गुप्ता के नेतृत्व में की गई। श्रिया गुप्ता के मुताबिक, आइटीसी का लाभ लेने के लिए गलवालिया इस्पात उद्योग ने फर्जी फर्मों के जरिये कारोबार होना दिखाया, जबकि वास्तविक कारोबार किया ही नहीं गया था। लिहाजा, इसके जरिये आइटीसी का लाभ ले लिया गया। छापेमारी से पहले विभाग ने उन फर्मों की जांच की, जिनके माध्यम कारोबार किया गया था। इसी आधार पर काशीपुर के साथ ही दिल्ली के श्री श्याम ट्रेडर्स, अलीगढ़ के श्री ट्रेडर्स व गरवहा (रांची) के गोविंद ट्रेडर पर भी छापेमारी की गई। पता चला कि दिल्ली व अलीगढ़ की फर्म मौके पर हैं ही नहीं। यह सिर्फ कागजों में चल रही है।