Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 Aug 2022 3:57 pm IST


आखिर कब होगा धौलछीना-कफड़खान मार्ग में डामर !


राज्य बने दो दशक बीत गए हैं इस बीच कई सरकारें आईं और गईं लेकिन किसी भी सरकार ने धौलछीना-कफड़खान मोटर मार्ग की दशा सुधारने का प्रयास नहीं किया। लगभग चार दशक पूर्व बनी इस सड़क में अब तक डामरीकरण नहीं हो सका है। लोनिवि की अनदेखी से यह मोटर मार्ग बदहाल होता जा रहा है।

धौलछीना-कफड़खान रोड का निर्माण करीब 40 वर्ष पूर्व हुआ था। तब से धार्मिक पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण रोड पर डामरीकरण नहीं किया जा सका है। धौलछीना से कफडखान (गैराड) तक 14 किलोमीटर लंबी यह सड़क निर्माण से अब तक डामरीकरण की बाट जोह रही है।

सड़क पर कई स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं और बारिश होने पर इन स्थानों पर सड़क तालाब बन जाती है। कीचड़ से पटी सड़क पर दो पहिया और चौपहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है। पूर्व में इस सड़क में प्रथम और द्वितीय चरण की सोलिंग तो की गई है मगर डामर नहीं होने से सड़क की हालत खराब होते जा रही है।