Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 11:37 am IST


पारंपरिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई गई


रुद्रप्रयाग: पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में रोवर्स/रेंजर, राष्ट्रीय सेवा योजना, नमामि गंगे परियोजना और बीएड संकाय के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखंड के विकास की रूपरेखा व अब तक हुए कार्यों को लेकर पांच दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। पोस्टर प्रतियोगिता में निकिता नेगी प्रथम, राखी राणा द्वितीय व वर्तिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  इस दौरान स्थानीय उत्पाद व पारंपरिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रतियोगिता के आखिरी दिन 21 वर्ष उत्थान व पतन विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कंचन भंडारी प्रथम व दिव्या दूसरे स्थान पर रही।