चंपावत-चंपावत की 2021-22 की जिला योजना की रकम का अनुमोदन हो गया है। शुक्रवार को वर्चुअल बैठक में प्रदेश की मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने 40.78 करोड़ रुपये की इस योजना को अनुमोदित किया है। वर्तमान वित्त वर्ष की यह रकम पिछले साल की 38.84 करोड़ रुपये से पांच प्रतिशत अधिक है।