हाइजिन मेंटेन करने के लिए लड़कियां बिकिनी वैक्स करवाती हैं, हालांकि कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो इसे पहली बार करवाने के बारे में सोच रही हैं। बिकिनी एरिया को साफ रखने के लिए वैक्सिंग एक अच्छा ऑप्शन है, कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इसे कराने से किसी तरह का नुकसान नहीं होता, साथ ही स्मूद बिकिनी लाइन पाने का ये बेहतरीन तरीका है। इसे करवाने से बाज जड़ से निकल जाते हैं और फिर 2 से 3 महीने के बाद ही इसे दोबारा करवाने की जरूरत होती है। हालांकि, इसे अगर आप पहली बार करवाने का सोच रही हैं तो कुछ बातों को ख्याल में रखना चाहिए-
1) एक्सफोलिएट करें- अगर आप चाहती हैं कि आपको वैक्सिंग के दौरान दर्द कम हो तो वैक्सिंग शेड्यूल से पहले आप स्किन को अच्छे से एक्सफोलिएट करें, ताकि हेयर ग्रोथ सही तरीके और आसानी से निकल सके।
2) ट्रिम न करें- अगर आप सोच रही हैं कि छोटे बालों में वैक्सिंग करवाने से दर्द कर होगा तो ये गलत है। कई लड़कियां वैक्सिंग से पहले अपने हेयर ट्रिम कर लेती हैं लेकिन आप ऐसा न करें, क्योंकि छोटे बालों को वैक्सिंग से निकालने में परेशानी होती है।
3) पीरियड्स के तुरंत बाद करवाने से बचें- पीरियड्स के दौरान इसे करवाने से बहुत ज्यादा दर्द होता है। इसी के साथ अगर आप पीरियड्स के तुरंत बाद कराने की जगह 4 से 5 दिन इंतजार करें।