बिहार में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है और अब खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से आधाकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई है.मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेशन में रखा है. सीएम ने राज्य के लोगों से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है.जानकारी के मुताबिक सुबह जब सीएम नीतीश कुमार का एंटीजन टेस्ट किया गया था तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव रआी थी. हालांकि लक्षण दिखने के बाद जब उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया तो जांच रिपोर्ट में वो पॉजिटिव पाए गए हैं.