Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Jun 2022 4:16 pm IST

नेशनल

अग्निपथ योजना: प्रदर्शन में शामिल युवाओं को लेकर अनिल विज, बोले- सेना में अनुशासित लोग होते हैं भर्ती


अग्निपथ योजना के लागू होने के बाद से देश के युवा बौखला उठे हैं। इस योजना के विरोध में आज तीसरे दिन भी देशभर में प्रदर्शन जारी है। यूपी, बिहार समेत तेलंगाना में भी लोग सड़कों पर उतर आए हैं और कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है।

इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि जो लोग आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं, वह सेना में शामिल नहीं हो सकते हैं। क्योंकि सेना में अनुशासित लोगों की भर्ती होती है। उन्होंने कहा हमारे देश में कुछ तत्व हैं, जो देश की शांती को भंग करते हैं। लेकिन उनकी इस हरकत को बरदाश नहीं किया जा सकता है और इनके खिलाफ भी सूची तैयार की जा रही है। अनिल विज ने कहा किसी योजना के विरोध में प्रदर्शन करना हर व्यक्ति का अधिकार होता है लेकिन तोड़फोड़ करना नहीं।