Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Mar 2023 2:45 pm IST


प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, कई जिलों में छाए काले बादल


उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ काले बादल दिखाई दे रहे हैं. खास बात यह है कि ऊंचे स्थानों पर पड़ रही बर्फबारी के कारण तापमान में भी गिरावट देखी गई है.राजधानी देहरादून में आज सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है. इस दौरान बारिश के कारण तापमान में भी कमी महसूस की गई है. हालांकि मौसम को लेकर यह बदलाव केवल देहरादून तक ही सीमित नहीं है, बल्कि राज्य के दूसरे जिलों में भी बारिश और ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाते हुए शनिवार को कई स्थानों पर बारिश की बात कही थी. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है. राज्य के तमाम जिलों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है. जहां तक पहाड़ी जिलों का सवाल है तो पहाड़ी जिलों में भी बारिश हो रही है. ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी देखी जा रही है.