Read in App


• Tue, 6 Aug 2024 2:30 pm IST


रुद्रप्रयाग : नरकोटा में सिग्नेचर पुल योजना को झटका...अभी निर्माण पूरा होने में लगेगा समय


रुद्रप्रयाग जिले में नरकोटा में सिग्नेचर पुल के टॉवर फ्रेम ढहने के कारण योजना को झटका लगा है, इसी महीने पुल का काम पूरा होने की समय सीमा रखी गई थी, पर अब निर्माण कार्य पूरा होने में एक साल का समय और लग सकता है।

रुद्रप्रयाग जिले के नरकोटा में एनएच पर 110 मीटर स्पान के आर्च सेतु की योजना बनाई गई थी। इस पुल पर निर्माण कार्य अगस्त-2021 में शुरू हुआ था, इसके निर्माण कार्य को पूरा होने के लिए समय सीमा अगस्त-2024 रखी गई थी। बताया जाता है कि पुल से जुड़ा करीब 75 प्रतिशत काम पूरा हो गया था। पर 18 जुलाई को उसका टावर फ्रेम ढह गया। इसके बाद से निर्माण कार्य बंद है। जो स्थितियां हैं, उसमें एक साल का और समय लगने की संभावना एनएच के अधिकारी जता रहे हैं।