Read in App


• Wed, 3 Feb 2021 3:20 pm IST


चंडिका नारी देवी मंदिर सतेराखाल को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की मांग


रूद्रपुर जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र सिंह ने कैबिनेट मंत्री को सौंपी जिम्मेदारीजिला रुद्रप्रयाग क्षेत्र में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र सिंह बर्त्वाल ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की और उन्हें तुंगनाथ व आदिशक्ति पीठ मां चंडिका नारी देवी मंदिर सतेराखाल को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री को मांग का ज्ञापन भी सौंपा।

देहरादून स्थित मंत्री आवास पर मुलाकात करते हुए जिला मीडिया प्रभारी बर्त्वाल ने उन्हें ग्राम सभा नारी में स्थापित प्राचीन तुंगनाथ व नारी देवी मंदिर के बारे में जानकारी दी। उनका कहना था कि यह मंदिर तल्लानागपुर समेत जनपद का प्रमुख तीर्थस्थल है। साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों प्राचीन मंदिरों को पर्यटन सर्किट में जोड़ने से जहां बारामासी तीर्थाटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री ने उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्याधिकारी अधिकारी को यथाशीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।