Read in App


• Thu, 25 Jul 2024 1:09 pm IST

राजनीति

ऋषिकेश पहुंची कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा, विपक्ष ने धामी सरकार को बताया धर्म का 'व्यापारी'


ऋषिकेश: दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद कांग्रेस द्वारा निकली जा रही केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा हरिद्वार से चलकर आज ऋषिकेश पहुंची. केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा सबसे पहले नेपाली फार्म पहुंची. यहां पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और धामी सरकार पर धर्म का व्यवसायी करण करने का आरोप लगाया.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शहरवासियों से धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होकर कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को समर्थन देने की अपील की. इसके बाद रक्षा यात्रा आईडीपीएल सिटी गेट पहुंची, जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया. यात्रा ऋषिकेश की ओर बढ़ गई. ऋषिकेश के एक आश्रम में विश्राम करने के बाद करन माहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने फिर से धामी सरकार को दिल्ली में बना रहे केदारनाथ मंदिर के संबंध में घेरा. त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान करके यात्रा अपने अगले पंडाव की ओर रवाना हो गई है.