Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Jan 2023 10:36 am IST


UOU का डिप्लोमा अमान्य होने से 300 लोगों की नौकरी गई, अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन


 उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और सिडकुल कंपनियों   के बीच टाईअप हुए डिप्लोमा अमान्य होने से नाराज डिप्लोमा धारियों ने अपनी मांगों को लेकर हल्द्वानी में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. डिप्लोमा धारियों ने भारी ठंड के बीच प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और सिडकुल की कंपनियों द्वारा समझौता के तहत बनाए गए डिप्लोमा को अब कई कंपनियां नहीं मान रही हैं. जिसके चलते हम लोग बेरोजगार हो चुके हैं.प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले कई सालों से डिप्लोमा की बदौलत कंपनियों में काम कर रहे थे. लेकिन अब कंपनियों ने डिप्लोमा को अमान्य कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से उनके डिप्लोमा को वैध करने की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे डिप्लोमा धारियों का कहना है कि डिप्लोमा कोर्स कर ट्रेनिंग करा रही एक निजी कंपनी द्वारा 300 युवाओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अब यह युवा साढ़े 4 साल की ट्रेनिंग के बाद कंपनी से बाहर हो गए हैं. लिहाजा सारे कर्मचारी एक बार फिर बेरोजगार हो गए हैं. एक साल से अपने लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे इन युवाओं ने बुद्ध पार्क को में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया है.