Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 4:43 pm IST


मुख्य सचिव ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की ली बैठक


मुख्य सचिव डाॅ.एस.एस. संधू ने सोमवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक ली। इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी बैंकों को बैंक मित्र नियुक्त करने हेतु निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी योजनाओं एवं बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी मिल सके इसके लिए बिजनेस कारेसपोंडेंस तैनात किए जाएं। स्थानीय लोगों को इसके लिए प्रशिक्षित जाये जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके, साथ ही कहा कि एसएलबीसी को ऋण जमा अनुपात में सुधार लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में ऋण जमा अनुपात 40 से कम है। उन जनपदों की लगातार माॅनिटरिंग कर इसे बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। वहीं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत स्वीकृत आवेदनों को शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए।