Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 7 Sep 2022 4:53 pm IST


एनएचएम कार्मिकों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध


उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में एनएचएम कार्मिकों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर काला फीता बांधकर विरोध जताया। संविदा कार्मिकों ने 11 सितंबर तक काला फीता बांधकर कार्य करने का निर्णय लिया है। मांगों पर कार्यवाही न होने पर आगामी 12 सितंबर को एनएचएम निदेशक का घेराव करने की चेतावनी दी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उत्तरकाशी से जुड़े कार्मिकों ने बुधवार को अपने-अपने कार्यालयों में काला फीता बांधकर कामकाज किया। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि एनएचएम संविदा कर्मी लंबे समय से हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतन देने, 60 साल सेवा का प्रस्ताव व आउटसोर्स के माध्यम से तैनात कर्मियों को एनएचएम समिति में समायोजित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। अध्यक्ष अरविंद बुटोला ने कहा कि मांगों को लेकर संगठन ने चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तय की है। यदि शीघ्र ही शासन प्रशासन उनकी मांगों का संज्ञान नहीं लेता है तो भविष्य में उग्र आंदोलन करेंगे।